• Call Us6392659202, 8765126371
  • Login

Career Guidance Mela

दिनांक 05/12/2024 को राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनैला जहानागंज आजमगढ़ में कैरियर गाइडेंस मेंले का आयोजन किया जिसमें बच्चों को पंख पोर्टल, मिशन शक्ति तथा कैरियर संबंधित बच्चों की समस्याओं का समाधान विशेषज्ञ द्वारा किया गया छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर से संबंधित स्टाल लगाकर अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया गया छात्राओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रियंका गुप्ता सब-इंस्पेक्टर विनय सोनी, डायट प्रवक्ता ( साइकोलॉजिस्ट एंड काउन्सलर ) निरुपमा गुता , प्रधानाध्यापक इंद्रासन प्रजापति, शत्रुध्न सर , संजू कुशवाहा, आलोक कुमार सिंह , सहायक अध्यापिका सुनीता मौर्या, सोनाली गुप्ता, महजबी फातिमा आदि उपस्थित रहे ।